जमुई, सितम्बर 15 -- झाझा । नगर संवाददाता अभाविप की पहल पर स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हुआ। झाझा का रजला-औरैया स्वास्थ्य उपकेंद्र का संचालन जल्द बहाल होगा जिसको लेकर लोग आशांवित हो रहे हैं। वर्षों से बंद पड़े रजला-औरैया स्वास्थ्य उप केंद्र को लेकर ग्रामीणों को हो रही समस्याओं और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के सतत प्रयासों के बाद स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावी कदम उठाया है। सिविल सर्जन ने स्वयं स्थल पर पहुंच कर स्वास्थ्य उपकेंद्र की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सीएस ने पाया कि रजला-औरैया उपकेंद्र की इमारत जर्जर हो चुकी थी और आसपास गंदगी फैली हुई थी। इसके बाद उन्होंने स्पष्ट आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के भीतर स्वास्थ्य उपकेंद्र की सफाई कर इसे सुव्यवस्थित रूप से संचालित किया जाएगा। ग्रामीणों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। अभ...