किशनगंज, जुलाई 10 -- किशनगंज, संवाददाता। गर्ल्स हाई स्कूल परिसर में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) जिला इकाई द्वारा 77वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभाग संयोजक अमित मंडल ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। भारत माता की जय और वंदे मातरम के उद्घोष के साथ माहौल राष्ट्रभक्ति से सराबोर हो गया। अमित मंडल ने कहा कि अभाविप विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जिसका मुख्य उद्देश्य राष्ट्र पुनर्निर्माण है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह लक्ष्य छात्रों को संस्कारित और जागरूक बनाकर ही हासिल किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...