गया, दिसम्बर 10 -- गया कॉलेज परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) दक्षिण बिहार का 67वां प्रांत अधिवेशन 28 दिसंबर से शुरू होगा। चार दिवसीय अधिवेशन में दक्षिण बिहार के सभी जिलों से करीब 1200 प्रतिनिधि भाग लेंगे। 27 वर्षों बाद गया जी की धरती पर होने वाले कार्यक्रम की जोरदार तैयारी चल रही है। यह जानकारी दक्षिण बिहार प्रांत के प्रदेश मंत्री सुमित कुमार सिंह ने बुधवार को प्रेस वार्ता में दी। बुधवार को गया कॉलेज के मुंशी प्रेमचंद सभागार में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि महाअधिवेशन 28, 29, 30 एवं 31 दिसंबर को होने जा रहा है। 28 दिसंबर को प्रतिनिधियों का एकत्रीकरण व शाम में प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा। दूसरे दिन 29 दिसंबर को प्रांत अधिवेशन का उद्घाटन सत्र होगा। 30 दिसंबर को शहर में विशाल शोभा यात्रा व सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। अंतिम...