कौशाम्बी, जनवरी 5 -- शैक्षिक संस्थानों व आवासीय परिसर में अलाव न जलवाए जाने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को नगर पालिका मंझनपुर का घेराव किया। इस दौरान नगर पालिका के जिम्मेदारों ने शैक्षिक संस्थाओं व आवासीय परिसर में रह रहे छात्रों की अदेखी करने का आरोप लगाया। एबीवीपी के जिला संयोजक शिवांशु शुक्ला ने बताया मंझनपुर में श्रीदुर्गा देवी संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय है। जिसमें सैकड़ों विद्यार्थी रहते हैं। बताया कि जब छात्रों से संपर्क किया गया तो उनको परिसर के अंदर और बाहर कहीं भी अलाव की व्यवस्था मंझनपुर नगर पालिका परिषद द्वारा नहीं दी जा रही है। कई बच्चे ठंड के कारण बीमार भी मिले। वहीं महाराजा बिजली पासी छात्रावास, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, डायट, दुर्गा देवी इंटर कॉलेज, महामाया राजकीय मह...