बुलंदशहर, नवम्बर 8 -- एनआरईसी कॉलेज में गंदगी और अनियमितताओं के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर एबीवीपी के जिला सह संयोजक मनोज चौधरी ने बताया कि एनआरईसी कॉलेज परिसर में जगह-जगह गंदगी है। वहीं कुछ बाहरी छात्र आकर कॉलेज में नशीले पदार्थ का सेवन करते हैं। जिससे माहौल खराब हो रहा है। लाइब्रेरी में भी सभी पुस्तकें नहीं हैं और अनुशासन नहीं रहता है। इस संबंध में पहले भी कॉलेज प्रशासन से शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी। इस समस्या के विरोध में कॉलेज में प्रदर्शन किया। इस दौरान तनवी सक्सेना, राधिका, अंजली, प्रगति, राधा, कशिश, प्रियांशी, हेमंत, प्रशांत, मनोज, अमन, कान्हा, अभिषेक, शिवा, शिवम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...