मुरादाबाद, जून 26 -- अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा नेता प्रीतम सिंह के नेतृत्व में निवासी ग्राम बादरझल्ला के कपिल कुमार अपने परिवारजनों के साथ क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर एकत्र हुए। किसान नेता प्रीतम सिंह ने सीओ रुद्र कुमार सिंह को मोबाइल फोन पर कॉल कर अवगत कराते हुए कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली पर असंतोष व्यक्त करते हुए बताया कि 23 जून को शाम 8:30 बजे पीड़ित पक्ष के घर गांव के ही कुछ व्यक्ति घर में घुस गए व गाली गलौज करते हुए हमला बोल दिया, जिससे गंभीर चोटें आई। जिसे सीएचसी से मुरादाबाद को रेफर कर दिया गया है। हद तो तब हो गई, जब हमलावरों ने पुलिस के सामने ही पीड़ित पक्ष की मोटरसाइकिलों को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा मारा पीटा। इसके बावजूद पुलिस के द्वारा पीड़ित पक्ष पर कार्रवाई करने के बजाय फैसला करने का दवाब बनाया जा रहा है। पुलिस क्षेत्राधिक...