पटना, अप्रैल 8 -- लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मुख्य अभियंता (रूपांकण) अभय कुमार सिंह ने अभियंता प्रमुख सह विशेष सचिव का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने सेवानिवृत्त हुए राजेश प्रसाद सिन्हा का स्थान ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद कहा कि विभाग द्वारा संचालित 'हर घर नल का जल योजना के अंतर्गत छूटे हुए टोलों में जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूरा किया जाएगा। जहां पहले से जलापूर्ति हो रही है, वहां निर्बाध जलापूर्ति के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...