मैनपुरी, दिसम्बर 7 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष उमाशंकर सिंह तथा प्रदेश अध्यक्ष विनय तिवारी व जनपद मैनपुरी की जिला इकाई को भंग किए जाने के बाद नई जिला कार्यकारिणी के गठन की तैयारी तेज कर दी गई है। प्रांतीय नेतृत्व ने नई कार्यकारिणी के गठन के लिए तदर्थ समिति का गठन किया है। इसमें अभय चौधरी को जिला संयोजक व ठा. हरेंद्र बैस को जिला सहसंयोजक नियुक्त किया गया है। प्रांतीय नेतृत्व द्वारा जारी पत्र में तदर्थ समिति के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे दो माह के भीतर सभी ब्लॉक इकाइयों का विधिक रूप से गठन करते हुए जनपदीय निर्वाचन की औपचारिकताएं पूर्ण करें। साथ ही, शिक्षा एवं शिक्षक हित से जुड़े संगठनात्मक कार्यों को प्रभावी रूप से प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए गए हैं। जिला संयोजक अभ...