गाज़ियाबाद, मई 18 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। इंदिरापुरम के अभय खंड स्थित तीन पार्कों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इन पार्कों के जीर्णोद्धार और मरम्मत कार्य की शुरुआत रविवार को हुई। वार्ड-79 के पार्षद हरीश कड़ाकोटी ने बताया कि सिद्धि विनायक और अनुकंपा ग्रीन परिसर के पास स्थित तीन पार्क शामिल हैं। रखरखाव के अभाव में ये बदहाल हो गए थे। लोगों की शिकायत पर हैंडओवर के बाद नगर निगम को प्रस्ताव दिया था। नगर निगम ने योजना बनाकर काम शुरू कर दिया है। इसके तहत पार्क में हरियाली बढ़ाने के साथ चार दीवारी और पैदल पथ की मरम्मत की जाएगी। अभय खंड फेडरेशन के महासचिव आरपी जोशी, भगवान सिंह, महेश मठपाल, चंदन गुसाईं, मातवर रावत, नीलम रावत, सोबन कड़ाकोटी व आदित्य कश्यप आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...