मुरादाबाद, दिसम्बर 8 -- रेलवे स्टेडियम में चल रही अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच में एकाउंट्स टीम के अभय ने 100 रनों की तूफानी पारी खेली। जिसके दम पर टीम ने इलेक्ट्रिकल जी को 30 रनों से हराया। वहीं दूसरे मैच में इंजीनियरिंग टीम ने अपना मैच आसानी से नौ विकेट से अपने नाम कर लिया। पहला मैच इलेक्ट्रिकल (जी ) शाखा और एकाउंट्स शाखा के बीच खेला गया। इलेक्ट्रिकल (जी ) ने टास जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी एकाउंट्स शाखा की टीम ने आशु शर्मा की कप्तानी में पूरे 20 ओवर खेलते हुए छह विकेट के नुकसान पर कुल 212 रन बनाए। इलेक्ट्रिकल (जी ) की टीम बल्लबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 182 रन ही बना सकी I एकाउंट्स शाखा ने 30 रन से मैच अपने नाम कर लिया।I एकाउंट्स शाखा के अ...