अररिया, अक्टूबर 14 -- रानीगंज। एक संवाददाता बीते साल 21 अगस्त को अवैध बालू खनन रोकने गयी महिला पुलिस पदाधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार व पुलिस पदाधिकारी के साथ मारपीट के मामले में विस्टोरिया पंचायत के पूर्व पंसस अब्दुल रहमान उर्फ जीशान गाजी को रविवार की देर रात उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार अभियुक्त पर रानीगंज थाना के एक महिला पुलिस पदाधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार व अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट का आरोप था। रानीगंज थानाध्यक्ष रवि रंजन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...