हाजीपुर, अगस्त 8 -- राघोपुर,संवाद सूत्र। राघोपुर अंचलाधिकारी के द्वारा गुरुवार को प्रखंड के जनप्रतिनिधियों से अभद्र बातचीत करने एवं गलत व्यवहार करने पर प्रखंड के सभी मुखिया ने प्रदर्शन किया। इस दौरान सीओ के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। इसकी लिखित शिकायत जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह से की गई है। वर्तमान अंचलाधिकारी को हटाते हुए दूसरे पदाधिकारी नियुक्त करने की मांग की है। उक्त शिकायत प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष शिवसागर राय ने अपने लेटर पैड पर लिखकर प्रखंड के सभी मुखिया का हस्ताक्षर युक्त लेटर जिला पदाधिकारी को दिया है। मुखिया संघ के द्वारा दिए गए शिकायत में बताया गया कि अंचल अधिकारी के द्वारा जन प्रतिनिधियों से अभद्र बातचीत एवं गलत व्यवहार किया जाता है। हम सभी जनप्रतिनिधि बाढ़ राहत से संबंधित बात अंचलाधिकारी से करते हैं तो उनके द्वारा किसी बात का...