बलिया, जनवरी 15 -- भीमपुरा। आजाद अधिकार सेना के प्रदेश महासचिव सिंहासन चौहान की तहरीर पर पुलिस ने शाहपुर टिटिहां निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। सिंहासन ने कुछ दिनों पहले पुलिस से शिकायत की थी। एसओ अखिलेश चंद पांडेय का कहना है कि जांच में पता चला कि फेंक आईडी शाहपुर टिटिहां निवासी धर्मजीत सिंह ने बनाया था। इसके जरिये ही वह सोशल मिडिया पर अभद्र टिप्प्णी कर रहा था। इस मामले में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...