मोतिहारी, सितम्बर 11 -- अभद्र टिप्पणी मामले में किया आत्मसमर्पण मोतिहारी। एक समुदाय पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में पुलिस दबिश पर आरोपित ने मंगलवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। न्यायालय में आत्मसमर्पण करने वाला आरोपित मेहसी थाना क्षेत्र के घरियारी चक निवासी ऋषि कुमार है। उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। इसकी जानकारी मंगलवार को एसपी स्वर्ण प्रभात ने दी। उन्होंने बताया कि 5 सितंबर को सोशल मीडिया अकाउंट जिसे ऋषि कुमार द्वारा हिमांशु कुमार के नाम से इस्तेमाल किया जाता है, पर एक समुदाय, धर्म आदि पर अभद्र व आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। उसी पोस्ट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डालकर आपसी भाईचारे को खराब व एक समुदाय को हिंसात्मक भावना पैदा करने के आरोप में मेहसी थाना में एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस दबिश पर प्राथमिकी अभियुक्त ऋषि कुम...