रिषिकेष, जनवरी 29 -- पहाड़ी समाज पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में राज्य आंदोलनकारियों ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने इस तरह की घटना को शर्मनाक बताते हुए मामले में आरोपी नाबालिग के परिवार को राज्य से बाहर करने की मांग की है। कहा कि आसामाजिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों की उत्तराखंड में कोई जगह नहीं है। इससे क्षेत्र का सामाजिक माहौल खराब हो रहा है। बुधवार को दूनमार्ग स्थित व्यापार सभा में आयोजित प्रेसवार्ता में राज्य आंदोलनकारी सरोज डिमरी ने कहा कि नगर निकाय चुनाव के दौरान सामने आया यह मामला गंभीर है। इससे हर किसी प्रदेशवासी की भावनाओं को चोट पहुंची है। कहा कि क्षेत्र के लोग दशकों से यहां शांतिपूर्ण ढंग से रहते आए हैं, लेकिन इस तरह की टिप्पणी से माहौल खराब हुआ है। उन्होंने खानपुर में विधायक और पूर्व विधायक प्रकरण पर भी नाराजगी जाहि...