रिषिकेष, मार्च 1 -- विधानसभा बजट सत्र के दौरान की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, सुबोध उनियाल और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कहा कि राज्य के लोगों की भावनाओं को आहत कर उनका अपमान करने वालों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शनिवार को स्व. इंद्रमणि बड़ोनी हॉल में आयोजित बैठक में राज्य निर्माण सेनानियों ने विधानसभा सत्र की घटना पर कड़ा आक्रोश जाहिर किया। पहाड़ वासियों पर अभद्र टिप्पणी से वह आहत हैं। कहा कि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की इस टिप्पणी पर उन्हें काफी माफ नहीं किया जा सकता है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी ने भी सदन की गरिमा को तार-तार किया है। सोशल मीडिया को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के बयान...