देवरिया, जून 13 -- मदनपुर, देवरिया, हिन्दुस्तान संवाद: उपनगर के एक वार्ड के रहने वाले किशोर ने भगवान श्रीराम पर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी कर दिया। इसकी भनक लगते ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और पूछताछ करने के साथ ही केस दर्ज किया है। मदनपुर कस्बा का रहने वाला एक किशोर कक्षा 11 का छात्र है। उसने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भगवान श्रीराम पर अभद्र टिप्पणी कर दी। इसकी जानकारी जब रुद्रपुर के भभौली निवासी सत्यम विश्वकर्मा को हुई तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने बुधवार की रात आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया। साथ ही गुरुवार को हिरासत में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि किशोर के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...