कन्नौज, जून 29 -- तिर्वा, संवाददाता। बीते दिनों इटावा में हुई घटना के बाद ब्राहमण समाज के लोगों के खिलाफ हो रहे अभद्र टिप्पणियों से नाराज भगवान परशुराम सेवा संगठन तिर्वा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम तिर्वा को सौंपा। पदाधिकारियों नें उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग रखी। भगवान परशुराम सेवा संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री संबोधित एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में बताया कि अराजकतत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर आए दिन ब्राहमण समाज को लेकरलअभद्र टिप्पणी की जा रही है। जिसमें पूरे ब्राहमण समाज में भारी रोष व्याप्त हुआ। उन्होंने मांग रखी कि ऐसी अशोभनीय पोस्ट व कमेंट करने वाले दोषियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की जानी चाहिए। यदि जल्द इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई न की गई, तो समस्त ब्राहमण समाज मुख्यालय पर...