गंगापार, मई 16 -- सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर व्यक्तिगत रंजिश निकालने का मामला मऊआइमा थाना क्षेत्र में सामने आया है। जाम्हा खास निवासी श्याम सुंदर पुत्र तुलसी राम ने गांव के एक युवक पर फेसबुक पर गंदी और अपमानजनक बातें लिखकर उसे बदनाम करने, शराब के नशे में गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। श्याम सुंदर का कहना है कि उसका एक पारिवारिक जमीन विवाद चल रहा है। इसी विवाद के चलते विपक्षी युवक उसे लगातार परेशान कर रहा है। पीड़ित ने मऊआइमा थाने में शिकायत दर्ज कराई है और आरोपी युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...