सोनभद्र, मई 20 -- नपरा,संवाददाता। सोशल मीडिया पर एक राजनेता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना अनपरा निवासी एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया है। स्थानीय भाजपाइयों की शिकायत पर अनपरा पुलिस ने आरोपी नंदलाल यादव पुत्र असमान यादव निवासी वार्ड क्रमांक-18 के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर मंगलवार की सुबह गिरफ्तार कर बीएनएसएस की धारा352,351-2 में गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक वार्ड क्रमांक 12 श्यामा मुखर्जी काशी मोड़ निवासीआकाश पाण्डेय ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया कि नंदलाल यादव द्वारा फेस बुक पर एक वरिष्ठ नेता के खिलाफ डीएनए को लेकर आपत्तिजनक कमेंट लिखे थे। उन्होने इस पर आपत्ति जताते हुए उन्हे हटाने को कहा लेकिन वह नही माना। इसके बाद वह प्रमोद शुक्ला बाबा,कुंदन सिंह,और देवा गुप्ता के साथ नंदलाल यादव के मकान पर गये लेकिन वह उल्टे गाली गलौच प...