प्रयागराज, जून 6 -- नगर निगम के सफाईकर्मियों ने शुक्रवार को अभद्रता करने वालों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कीडगंज थाने का घेराव किया। कहा कि क्षेत्रीय दबंगों ने ड्यूटी कर रही महिला सफाई कर्मचारियों से गाली गलौज की है। यूनियन अध्यक्ष ने कहा कि बकरीद बाद अगर दोषियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। कर्मचारियों ने कहा कि कीडगंज क्षेत्र में कार्यरत एक महिला सफाई कर्मचारी को चौखंडी कीडगंज निवासी एक व्यक्ति ने सार्वजनिक तौर पर अपमानित किया और जान से मारने की धमकी दी। वहीं एक अन्य दूसरी घटना में नेतानगर कीडगंज के एक व्यक्ति ने महिला सफाईकर्मी के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष प्रदीप ने कहा कि नगर निगम प्रशासन आरोपियों कार्रवाई नहीं कर रहा है। अगर दोषियों पर कार्रवाई न की गई तो सोमवार ...