कौशाम्बी, नवम्बर 18 -- पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के पूरबशरीरा निवासी वीरेंद्र उर्फ बंटू ने बताया कि सोमवार को विपक्षी उसके दरवाजे के सामने गाली-गलौज कर रहे थे। विरोध करने पर पिटाई शुरू कर दी। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घायल का मेडिकल करा दिया है। एसएचओ हरीश तिवारी का कहना है कि आरोपी अतीक, उसके पिता जमील, इनके परिवार के शहवाज व एक अन्य के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...