प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 6 -- लक्ष्मणपुर। लीलापुर थाना के एसआई सुमित कुमार वर्मा की तहरीर पर धौरहरा डाड़ी निवासी मोहित पुत्र घनश्याम के खिलाफ महिलाओं से अभद्र व्यवहार करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि एसआई सुमित रविवार को अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान सगरा सुंदरपुर बाजार में कुछ महिलाओं ने पुलिस टीम से शिकायत की कि रहीमकुली नहर मोड़ के पास एक युवक सार्वजनिक स्थान पर महिलाओं और लड़कियों को देखकर अश्लील व अभद्र गीत गा रहा है। शिकायत करने वाली महिलाओं ने बताया कि इससे राहगीर भी परेशान हो रहे हैं। शिकायत मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन अंधेरा होने के चलते युवक फरार हो गया। हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों की मदद से उसकी पहचान धौरहरा डाड़ी निवासी मोहित पुत्र घनश्याम के रूप में हुई। एसओ मनोज पांडेय ने ...