सीतापुर, जुलाई 3 -- संदना, संवाददाता। हिन्दू शेर सेना के अध्यक्ष विकास हिन्दू की अगवाई में बुधवार को हिन्दू शेर सेना व बजरंग दल के भारी संख्या में कार्यकर्ता संदना थाने पहुंचकर ज्ञापन दिया। जिसमें सुदामा मिश्रा से की अभद्रता करने पर भीम आर्मी पदाधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। थाने पर पहुंचे सुदामा मिश्रा द्वारा दी गई तहरीर में कहा है कि शनिवार को प्रार्थी द्वारा सोशल मीडिया के एक वीडियो को आधार बनाते हुये तथाकथित भीम आर्मी के लोगों ने उसे संदना बाजार से कालर पकड़ कर घसीटते हुये संदना थाने ले गए। पुलिस के सामने गाली देकर कहा था कि अगर फिर कुछ कहा तो जान से मार देंगे। पुलिस द्वारा हस्तक्षेप करने पर प्रार्थी की जान बच पायी। विकास हिन्दू ने कहा कि यदि 48 घंटे में दोषियों पर कार्रवाई नहीं होगी तो आंदोलन होगा। बताते चले कि आमाघाट निवा...