मिर्जापुर, सितम्बर 10 -- मिर्जापुर। मंडलीय अस्पताल की इमरजेंसी में पत्रकार से अभद्रता करने वाले दो स्वास्थ्यकर्मी हटाए गए हैं। उन्हें दूसरे वार्ड में भेज दिया गया है। सोमवार को मंडलीय अस्पताल की इमरजेंसी में समाचार संकलन करने गए पत्रकार से एक डाक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों ने अभद्रता की। मामले को संज्ञान में लेते हुए प्राचार्य डा. संजीव कुमार सिंह ने मेल स्टाफ नर्स अजीत चौबे और वार्ड ब्वाय प्रमोद कुमार यादव को हटा दिया है। इनके विरुद्ध जांच के लिए एक टीम गठित की गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...