मैनपुरी, मई 8 -- देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी और पहलगाम की घटना का समर्थन करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थाने लाकर पूछताछ की गई और उसे जेल भेज दिया गया। युवक ने सोशल मीडिया पर समान निवासी युवक के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे परिजनों के लिए भी अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया था। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया है। किशनी के समान निवासी आकाश भदौरिया ने तीन दिन पूर्व समान निवासी सद्दाम के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने इस मामले को पहले हल्के में लिया और शांतिभंग की कार्रवाई कर दी। लेकिन बाद में भाजपा नेताओं ने थाने जाकर दवाब बनाया और तहरीर दी तो पुलिस ने घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी ललित भाटी ने बताया कि आरोपी सद्दाम को गिरफ्तार करके जे...