मधुबनी, सितम्बर 19 -- मधुबनी। मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत अब 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की जांच होगी। इन मतदाताओं का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। उनके घर पर जाकर उनसे निर्वाचन विभाग के प्रतिनिधि मिलेंगे। निर्वाचन विभाग के प्रतिनिधि यह जांच करेंगे कि मतदाता है या नहीं है। मतलब यह जीवित है या नहीं या बाहर शिफ्ट कर चुके हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिला निर्वाचन विभाग को 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं के भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया है। इसके अलावे 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोग जो मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन करेंगे उनका सत्यापन भी स्थानीय बीएलओ के जरिए कराया जाएगा। उसको लेकर जिले में सभी आरओ सह एसडीएम को निर्देश दिया गया है। उप निर्वाचन अधिकारी प्रशांत कुमार के अनुसार जिले में काफी संख्या में मतदाता 80 वर्ष से अध...