नोएडा, जुलाई 1 -- नोएडा। स्वास्थ्य विभाग जरूरत पड़ने पर 60 साल की उम्र के डॉक्टरों से भी पोस्टमार्टम कराएगा। शासन ने इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया है। अब तक 55 साल की उम्र तक के स्थायी डॉक्टर ही पोस्टमार्टम करते थे। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जैश लाल ने बताया कि पोस्टमार्टम से संबंधित शासन के निर्देश मिले हैं। जरूरत पड़ने पर 60 साल की उम्र के डॉक्टरों की ड्यूटी भी पोस्टमार्टम के लिए लगेगी। जिले में 55 साल से कम उम्र के पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों की काफी संख्या है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...