मथुरा, नवम्बर 21 -- जिला मजिस्ट्रेट / जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) चन्द्र प्रकाश सिंह ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सात अक्टूबर को जारी अधिसूचना को संशोधित करते हुए त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली के वृहद् पुनरीक्षण का संशोधित कार्यक्रम घोषित कर दिया है। यह जानकारी देते हुए सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पिंकी सिंह ने बताया कि मतदाता सूची का ड्राफ्ट रोल की कम्प्यूटरीकृत पांडुलिपि तैयार 10 दिसंबर 2025 तक होगी। मतदाता सूची का कम्प्यूटरीकरण, मतदान केन्द्रों/स्थानों का क्रमांकन, मतदाता क्रमांकन, मतदान केन्द्रों के वार्डों का मानचित्रण, मतदाता सूची डाउनलोड करना, फोटोकॉपी करना आदि कार्य 11 से 22 दिसम्बर तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अनंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 23 दिसंबर को होगा। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति ड्राफ्ट के रूप...