बेगुसराय, मई 28 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। आयुष्मान कार्ड व वय वंदना कार्ड निर्माण के लिए अभियान अब 30 मई तक चलेगा। कैंप के दौरान करीब 35 हजार नये लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बन चुका है। बुधवार को 15 हजार 378 लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बना। डीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बुधवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। जिले के सभी एसडीओ, बीडीओ, बीपीआरओ, एमओ, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को अभियान का गहन अनुश्रवण करने का निर्देश दिया। गौरतलब है कि सभी राशन कार्डधारी व 70 वर्ष से अधिक उम्र के किसी भी आय वाले व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनाया जा सकता है। राशन कार्ड बनाने का अभियान 26 मई से शुरू हुआ। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 28 मई तक अभियान को चलाने का निर्देश दिया गया था। जिले में आयुष्मान कार्ड नि...