लखनऊ, मई 30 -- हाउस टैक्स जमा करने वालों को अब 30 जून 2025 तक छूट मिलेगी। ऑफलाइन जमा करने वालों को आठ तथा ऑनलाइन जमा करने वालों को 10 प्रतिशत छूट मिलेगी। यह छूट 31 मई को खत्म हो रही थी। महापौर सुषमा खर्कवाल ने इसे बढ़ाने का शुक्रवार को निर्देश दिया। महापौर ने बताया कि मई 2025 में प्राप्त गृह कर राजस्व, पूर्व वित्तीय वर्ष की अपेक्षा कई गुना अधिक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...