आगरा, अगस्त 25 -- देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश और पीएसयू में नौकरी के लिए होने वाले ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग की आवेदन प्रक्रिया में बदलाव हुआ है। गेट 2026 के लिए सोमवार से शुरू होने वाली आवेदन प्रक्रिया अब 28 अगस्त से शुरू होगी। बता दें कि ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) विभिन्न इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी संस्थानों के परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है। इस बार गेट का आयोजन आईआईटी गुवहाटी की ओर से किया जा रहा है। गेट 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 25 अगस्त से शुरू होनी थी, लेकिन आईआईटी ने प्रक्रिया में बदलाव किया है। अब आवेदन प्रक्रिया 28 अगस्त से शुरू होगी। वहीं परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया अब 28 सितंबर तक चलेगी। विलंब शुल्क के साथ अभ्यर्थी 29 सितंबर से नौ अक्तूबर तक आवेदन कर...