बरेली, अगस्त 20 -- बरेली। स्नातक पाठ्यक्रमों के प्रथम, द्वितीय व अंतिम चरण में पंजीकृत छात्रों की सीट लॉक की समस्या को देखते हुए विश्वविद्यालय ने तिथि विस्तारित की है। समर्थ पोर्टल पर प्रवेशित छात्रों का डाटा 20 अगस्त तक अपलोड कर पंजीकृत छात्रों से संबंधित महाविद्यालय में रिक्त सीटों के सापेक्ष प्रवेश सुनिश्चित कराने के लिए समर्थ पोर्टल पर प्रवेशित छात्रों का डेटा अपलोड किए जाने की अंतिम तिथि 25 अगस्त थी। इन्हीं तिथियों के मध्य स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी व आला हजरत उर्स का आयोजन होने के कारण अवकाश होने से महाविद्यालयों द्वारा छात्र हित में तारीख विस्तारित की गई है। अब 28 अगस्त तक तिथि विस्तारित की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...