शामली, नवम्बर 24 -- सीडीओ के निर्देश पर एसआईएस सिक्योरिटी कंपनी द्वारा आयोजित किए जा रहे रोजगार मेलों की तिथियों में आंशिक बदलाव किया गया है। जिला सेवायोजन अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि 25 नवंबर को राजकीय अवकाश घोषित होने के कारण अब रोजगार मेले नई तिथियों पर आयोजित होंगे। नई संशोधित तिथियों के अनुसार 26 नवंबर को जनता इंटर कॉलेज, लिसाढ़ में और 27 नवंबर को आरके इंटर कॉलेज शामली में प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। इन शिविरों में एसआईएस दिल्ली के कमांडेंट राहुल दीक्षित द्वारा भर्ती प्रक्रिया संचालित की जाएगी।सेवायोजन विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण कराने के बाद अभ्यर्थी रोजगार मेला में प्रतिभाग कर सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...