मुजफ्फरपुर, नवम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू के परीक्षा विभाग ने स्नातक फोर्थ सेमेस्टर सत्र 2023-27 का परीक्षा फार्म भरने की तारीख 24 नवंबर तक कर दी है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. राम कुमार ने रविवार को इसकी अधिसूचना जारी की। पहले परीक्षा फार्म भरने की तारीख 20 नवंबर तय की गई थी। छात्रों की मांग पर स्नातक फोर्थ सेमेस्टर में परीक्षा की तारीख बढ़ाई गई है। परीक्षा नियंत्रक ने सभी कॉलेजों को निर्देश दिया है कि 25 नवंबर तक सभी छात्रों का परीक्षा फार्म पोर्टल पर अपलोड कर दें और 26 नवंबर तक सभी छात्रों के परीक्षा शुल्क की फोटो कॉपी भी जमा कर दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...