सहरसा, दिसम्बर 11 -- सहरसा, नगर संवाददाता। शहर के पटेल मैदान में अब 21 दिसंबर 2025 से महायोगिनी मेला लगेगा, जो 24 जनवरी 2026 तक चलेगा। श्री रक्तकाली चौंसठ योगिनी मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष सह डीएम दीपेश कुमार ने मेला अवधि बढ़ाने और फिर से खुली निविदा निकालने का निर्णय लिया है। श्री रक्तकाली चौंसठ योगिनी मंदिर न्यास समिति के सचिव सह सदर एसडीओ श्रीयांश तिवारी ने कहा कि मेला आयोजन के लिए खुली निविदा के माध्यम से बोली 18 दिसंबर 2025 को लगाई जाएगी। सबसे अधिक बोली लगाने वाले निविदा वक्ता को मेला संचालन की अनुमति दी जाएगी। तकनीकी निविदा में सफल निविदा वक्ता खुली निविदा में भाग ले सकेंगे। सबसे अधिक बोली लगाने वाले निविदा वक्ता को 48 घंटे के अंदर निर्धारित राशि जमा करनी होगी। इसके साथ अन्य सावधिक कर का भुगतान भी करना होगा। समय पर राशि जमा नहीं कर...