अयोध्या, अगस्त 18 -- सोहावल,संवाददाता। मत्स्य पालन के लिए तालाबों के पट्टे की नीलामी प्रक्रिया रविवार को सोहावल तहसील में संपन्न हुई। तहसीलदार प्रदीप कुमार सिंह की देखरेख में कुल 75 तालाबों में से 65 की नीलामी हुई। शेष तालाबों की नीलामी आपत्तियों के निस्तारण के बाद 20 व 24 को होगी। सोहावल और मसौधा विकासखंडों के कुल 75 तालबों की नीलामी मत्स्य पालन के लिए दिए जाने के लिए तहसील में नीलामी आयोजित की गई। सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चली इस नीलामी प्रक्रिया में सोहावल और मसौधा विकासखंडों के कुल 75 तालाबों में से 65 की नीलामी संपन्न हुई। शेष 10 तालाबों की नीलामी प्रक्रिया में बोली लगाने वाले आवेदकों ने आपत्तियां दर्ज कराईं हैं। जिसके कारण इन आपत्तियों के निस्तारण होने तक इन तालाबों की नीलामी प्रक्रिया रोक दी गई। नायब तहसीलदार इंद्रभूषण यादव ने बत...