भागलपुर, जून 17 -- भागलपुर। श्रावणी मेला को लेकर सोमवार को समीक्षा भवन में होने वाली प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता वाली बैठक टल गई है। अब बैठक 20 जून को बुलाई गई है। इस बैठक में वर्चुअल मोड में बांका के पदाधिकारी भी जुड़ेंगे। जबकि भागलपुर के तमाम संबंधित पदाधिकारी बैठक में रहेंगे। जिला पदाधिकारी द्वारा तैयार प्रतिवेदन पर आयुक्त संबंधित विभागों को निर्देश दे सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...