बिहारशरीफ, जून 11 -- एक साल के आय-व्यय की देनी होगी जानकारी बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। 20 जून को होने वाली पैक्सों की आमसभा स्थगित हो गयी है। अब 15 जुलाई को सभी पैक्सों में आमसभा होगी। डीसीओ धर्मनाथ प्रसाद ने बताया कि विभागीय आदेश के बाद नई तिथि की जानकारी सभी पैक्सों को दे दी गयी है। बीसीओ को कहा गया है आमसभा की सूचना पैक्सों को दें। जगह, तिथि व समय की सूचना का प्रकाशन भी कराया जाना है। वित्तीय साल की समाप्ति पर साल में एक बार सभी पैक्सों की आमसभा कराये जाने का प्रावधान है। आमसभा में पैक्स के सभी सदस्यों को भाग लेने का अधिकार है। आमसभा में सदस्यों को पैक्स द्वारा एक साल में किये गये कार्यों व आय-व्यय की जानकारी दी जाती है। साथ ही अगले वित्तीय साल के संभावित कार्यों के बारे में राय ली जाती है। आमसभा में पैक्स के हित में सदस्यों को राय देने...