कौशाम्बी, अक्टूबर 4 -- मंझनपुर, संवाददाता। आवास प्लस सर्वे 2024 अंतर्गत छूटे हुए लाभार्थियों का नाम पात्रता सूची में शामिल करने के लिए शासन की ओर से समय सीमा 30 सितंबर से बढ़ाकर 14 अक्तूबर कर दी है। शुक्रवार को इस आशय का पत्र मिलने के बाद मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी ने सभी बीडीओ को इसके लिए निर्देशित कर दिया है। आवास प्लस सर्वे 2024 अंतर्गत रोजी-रोटी के चक्कर में घर से बाहर रहने वाले परिवार छूट गए थे। नवरात्र व दशहरा पर्व के दौरान ऐसे परिवार अपने घरों में आ गए हैं। इन पात्र परिवारों के नाम भी आवास प्लस सर्वे सूची में शामिल करने को आयुक्त ग्राम्य विकास लखनऊ द्वारा आवास प्लस सर्वे की तिथि 30 सितम्बर से बढ़ाकर 14 अक्तूबर कर दिया है। सर्वे तिथि बढ़ाए जाने का आयुक्त का पत्र मिलते ही मुख्य विकास अधिकारी ने जिले के सभी बीडीओ को इसके लिए ...