मेरठ, जुलाई 31 -- चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में पीजी ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल डिग्री, सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा कोर्स में अब 11 अगस्त तक पंजीकरण हो सकेंगे। विवि ने आज खत्म हो रही अंतिम तिथि बढ़ाते हुए इसे 11 अगस्त तक कर दिया है। बीए-एलएलबी एवं बीकॉम-एलएलबी कोर्स में भी 11 अगस्त तक ही पंजीकरण होंगे जबकि तीन वर्ष एलएलबी में पंजीकरण 18 अगस्त तक होने हैं। स्नातक पाठ्यक्रमों के समस्त परिणाम नहीं आने और मार्कशीट अपडेट में हो रही देरी के बीच विवि को पीजी पाठ्यक्रमों की अंतिम तिथि बढ़ानी पड़ी है। विवि प्रवेश परीक्षा दो और तीन अगस्त को सीसीएसयू कैंपस एवं संबद्ध कॉलेजों में एमएड, एलएलएम, बीपीएड, एमपीएड पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा दो एवं तीन अगस्त को मेरठ में चार केंद्रों पर होगी। इस परीक्षा में छह हजार से अधिक विद्यार्थी हिस्सा लें...