भोपाल, नवम्बर 20 -- मध्यप्रदेश में आज से पीएम श्री हेली पर्यटन सेवा की शुरुआत हो रही है, फिलहाल इसे 3 सेक्टर से जोड़ा जा रहा है। सप्ताह में 5 दिन तक हेलिकॉप्टर उड़ेंगे, जो एमपी के 3 सेक्टर वेलनेस, वाइल्ड लाइफ और धार्मिक स्थलों को जोड़ेंगे। फिलहाल अभी 4 बड़े शहर- भोपाल, इंदौर, उज्जैन,जबलपुर, 2 ज्योतिर्लिंग- महाकाल उज्जैन और ओंकारेश्वर खंडवा, 3 नेशनल पार्क- कान्हा, बांधवगढ़ और सतपुड़ा और 3 धार्मिक शहर- अमरकंटक, चित्रकूट-मैहर को जोड़ा गया है। बुधवार और गुरुवार को उड़ान नहीं है। इसलिए आज ट्रायल हो रहा है। इस दिन सांसद, विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधि हेलिकॉप्टर में बैठेंगे, जबकि कल यानी शुक्रवार से हेलिकॉप्टर आम लोगों को लेकर उड़ान भरेगा। इसके तहत टूरिस्ट 3 टाइगर रिजर्व- कान्हा, बांधवगढ़-STR (सतपुड़ा टाइगर रिजर्व) के साथ ईको टूरिज्म सेक्टर और स्पिरिचुअल स...