कटिहार, दिसम्बर 17 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में कार्यरत सभी प्रकार के शिक्षकों और उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में कार्यरत रात्रि प्रहरियों के लिए राहत भरी खबर है। अब शिक्षकों और रात्रि प्रहरियों का वेतन समय पर मिलेगा। जिला शिक्षा विभाग ने यह सुनिश्चित करने की तैयारी शुरू कर दी है कि प्रत्येक माह की एक तारीख को वेतन भुगतान हो। इसके लिए विभागीय स्तर पर एक मानक प्रणाली निर्धारित की गई है, ताकि वेतन भुगतान में होने वाली अनावश्यक देरी पर पूरी तरह रोक लग सके। मानक प्रणाली लागू होने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी राहुल चन्द्र चौधरी ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों (बीईओ) को पत्र जारी कर स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए हैं। नियमित शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर तय समय-सारणी के अनुसार जिले में कार्यरत पुराने सभी कोटि के नियमित शिक्षक, विद्यालय ...