कटिहार, जून 28 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना (एमडीएम) की गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए अब हर महीने सख्त निगरानी और ऑडिट की व्यवस्था की गई है। छात्र संख्या में गड़बड़ी और खाद्यान्न की अनियमितता को रोकने के लिए चिह्नित विद्यालयों का नियमित अंकेक्षण अनिवार्य कर दिया गया है। एमडीएम निदेशक विनायक मिश्र के निर्देश पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) रविंद्र कुमार प्रकाश ने योजना के क्रियान्वयन में पूरी पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से एक सख्त कार्ययोजना बनाई है। हर माह 5 से 15 स्कूलों के अभिलेखों की होगी जांच जिले में हर माह 5 से 15 स्कूलों के वित्तीय अभिलेखों की जांच साधनसेवी और लेखा सहायक करेंगे। इसके साथ ही जिला कार्यक्रम प्रबंधक और डीपीओ को खुद भी हर महीने कम से कम 15 स्कूलों का न...