सीवान, मई 5 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में खरीफ सीजन में खरीदे गए धान का तैयार चावल आपूर्ति में सुस्ती से जुड़ी खबर 28 अप्रैल को हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसका असर देखने उसके बाद से देखने को लगातार मिलरहा है। जहां जिला टास्क फोर्स की बैठक में जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए तेजी से सीएमआर आपूर्ति का निर्देश जारी किया। वहीं बिहार राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक आसिफ इकबाल ने सीएमआर में तेजी लाने के लिए सभी मिलरों एवं सीएमआर एजीएम के साथ शनिवार को गहन समीक्षा बैठक की। इसमें उन्होंने कहा कि हर हाल में ससमय सीएमआर की आपूर्ति करनी होगी। बैठक के दौरान सहायक प्रबंधकों ने शिकायत की कुछ मिलर चावल की गुणवत्ता और वजन पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसके चलते परेशानी हो रही है। जिला प्रबंधक ने साफ-साफ निर्देश दिया कि कम वजन और...