लखनऊ, जून 27 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता एमएसएमई विभाग के मंत्री राकेश सचान ने कहा कि लखनऊ में यूथ अड्डा खुलने के बाद अब हर जिले में यूथ अड्डे खुलेंगे। इसकी योजना बनाई जाएगी ताकि वहां भी युवाओं को रोजगार व उद्यमिता की सही सही जानकारी मिल सके। यह अभिनव प्रयोग है। मंत्री ने कहा कि पहले घोषणा होती थी लेकिन उद्यमियों को प्रोत्साहन राशि नहीं मिलती थी। अब उद्यमियों को इन्सेंटिव दी जा रही है। लखनऊ, गाजियाबाद, गोरखपुर की फ्लैटेड फैक्ट्री में जल्द काम शुरू होने जा रहा है। सीएम युवा योजना निश्चित रूप से पूरे देश की योजना बनेगी। मोबाइल ऐप में सारी जानकारी उपलब्ध होगी। सीए के पास नहीं जाना पड़ेगा। प्रोजेक्ट रिपोर्ट इसी में उपलब्ध होगा। सीएम युवा योजना का देश भर में अनुसरण होगा : आलोक कुमार औद्योगिक विकास विभाग व एमएसएमई विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार न...