बदायूं, अक्टूबर 12 -- बदायूं। शहर से गांव देहात तक गली-मोहल्लों में झोलाछाप और क्लीनिक संचालित हैं। इसके साथ-साथ अवैध अस्पताल, नर्सिंगहोम और अल्ट्रासाउंड सेंटर भी संचालित हैं। जिन पर शिकंजा कसना स्वास्थ्य विभाग ने शुरू करा दिया है। सीएमओ अपने स्तर से टीमों को भेजकर कार्रवाई तो करा रहे हैं वहीं उन्होंने सीएचसी-पीएचसी के चिकित्सा अधीक्षकों को भी आदेशित किया है कि वह भी अवैध चिकित्सा व्यवसाय पर कार्रवाई करें और मुकदमा दर्ज करायें। जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अवैध अस्पतालों पर शिकंजा कसा जा रहा है। सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा ने सप्ताह भर में करीब पांच अस्पतालों पर सील करने की कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई लंबे समय के बाद हुई है। मगर पांच में से मुकदमा सिर्फ एक पर दर्ज कराया गया है। इसलिए सीएमओ ने जिला पंजीकरण सेल अधिकारी एवं झोलाछाप छाप...