लखीमपुरखीरी, मई 1 -- गोला गोकर्णनाथ। शहर के मिल डायवर्जन रोड से एक युवक की बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शहर से सटे ग्राम लाल्हापुर निवासी जितेंद्र बाजपेई के पुत्र शेखर बाजपेई ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि बुधवार को वह मिल डायवर्जन रोड स्थित हनुमान मंदिर गया था। जहां उसने बाइक खडी कर दी और अंदर चला गया। जब वापस लौटा तो बाइक गायब थी। इन दिनों शहर में बाइक चोरो का आतंक हैं, एक दिन पूर्व भी परेली निवासी शिशिर वर्मा की गोल्डन पैलेस से बाइक चोरी हो चुकी है।इस तरह शहर से तमाम बाइकें चोरी हो चुकी हैं।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...