मुजफ्फर नगर, जून 22 -- जनपद में अब 2.13 लाख वाहन सड़कों पर नहीं दौड सकेंगे। परिवहन विभाग ने इन वाहनों के संचालन पर रोक लगा दी है। जनपद में डीजल के दस साल और पेट्रोल के 15 साल पुराने 2 लाख 13 हजार 396 वाहनों का संचालक प्रतिबंध हो गया है। इन वाहनों की मियाद पूरी हो गई है। अब यह वाहन स्क्रैप हो गए है। इन वाहनों का संचालन बंद कराने के लिए परिवहन विभाग ने वाहन स्वामियों को नोटिस जारी किए है। एनसीआर क्षेत्र में डीजल के दस साल और पेट्रोल के 15 साल पुराने वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध है। उक्त वाहनों के संचालन से पर्यावरण दूषित होता है। ऐसे वाहनों को परिवहन विभाग के द्वारा चिन्हित किया गया। एआरटीओ विभाग ने जनपद में करीब 2 लाख 13 हजार 396 वाहनों को चिन्हित किया है। जिनकी मियाद पूरी हो गई। इन में डीजल के दस साल पुराने 77,142 वाहन और पेट्रोल के 15 साल...