झांसी, नवम्बर 13 -- फोटो 20 झांसी संवाददाता। झांसी। यात्रियों की सुविधाओं में निरंतर वृद्धि के उद्देश्य से झांसी रेल मंडल द्वारा प्रमुख स्टेशनों पर मोबाइल चार्जिंग पॉइंट कियोस्क की स्थापना का कार्य आरम्भ किया गया है। यात्रा के दौरान मोबाइल फोन चार्जिंग की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए यह पहल मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार ने इन सभी कियोस्योक को तत्काल लगाने के आदेश दिए जो निर्धारित समय में लगा दिए गए। अब तक वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, ललितपुर, बबीना तथा टीकमगढ़ स्टेशनों पर यह कियोस्क स्थापित किए जा चुके हैं। जल्द ही यह सुविधा मंडल के अन्य सभी प्रमुख स्टेशनों पर भी उपलब्ध कराई जाएगी। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक साथ 12 मोबाइल फोन चार्ज करने की क्षमता वाले इन कियोस्कों को प्रतीक्षालय, प्लेटफार्म, बुकिंग हॉल तथा यात्री शेड जै...